विदेश में अगली खबर कैलिफोर्निया के लॉस एंजेल्स की है। जहां संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं गीताज्ञान विशेषग्य बीके उषा के पहुँचने पर विविध स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए सबसे पहले आपको तस्वीरे दिखाते है पशुपतिनाथ टेम्पल की जहां बीके उषा ने स्ट्रेस फ्री लिविंग थ्रू राजयोग मेडिटेशन विषय पर सभा को मार्गदर्शित किया इस मौके पर टेम्पल के प्रीस्ट समेत कई बीके सदस्य मौजूद रहे।
आगे सिम वैली टेम्पल में ‘पर्पसफुल लिविंग थ्रू द विजडम ऑफ गीता‘ थीम कर तहत भगवद गीता से जुड़े कुछ आध्यात्मिक एवं गहन मुद्दों पर चर्चा करने के साथ उसे जीवन में आत्मसात करने की विधियां समझाई तो वही सांता एना स्थित कॉमन ग्राउंड टेम्पल में ‘‘इन्क्रिजिंग द स्पिरिचुअल कोशंट विषय पर संबोधित करते हुए बीके उषा ने स्पिरिचुअल कोशंट को इंटेलिजेंस कोशंट, इमोशनल कोशंट और मोरल कोशंट का कॉम्बिनेशन बताया।