इस अभूतपूर्व क्षण की शमा तो लंदन ने ही बांध दी थी। जहॉं दादी जी से नयन मुलाकात करने पूरा यूके की ब्राह्मण फेमिली पहुंची थी। एकता और प्यार थीम पर आयोजित यह स्नेह मिलन कार्यक्रम.. नोर्थ लंदन के मेरिडियन ग्रैंड में हुआ, जहां दादी जी के पहुंचने पर विदेशी सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत हुआ।
इस मौके पर दादी जानकी ने अपने आशीर्वचनों से सभी को लाभान्वित किया, वहीं विदेश में दादी जी के द्वारा 45 सालों में की ईश्वरीय सेवाओं का जश्न भी यहां मनाया गया, इस खास अवसर पर यूरोप एवं मिडिल ईस्ट में ब्रह्माकुमारीज़ की निदेशिका बीके जयंती, बीके मंदा, बीके जैमनी समेत अन्य वरिष्ठ बीके बहनों की मुख्य उपस्थिति रही। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसके पश्चात् गिफ्ट सेरेमनी में विदेशी बीके सदस्यों ने दादी जी को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया।