Mon. Oct 2nd, 2023

लंदन में ब्रह्माकुमारीज द्वारा न्यू सीरिज प्रोग्राम के अन्तर्गत 21 मास्टर क्लासेस चलाई गई जिसमें यूरोप एण्ड मिडिलइस्ट की निदेशिका बीके जयंती, ऑस्ट्रेलिया के डायरेक्टर बीके चार्ली, ब्राजील के डायरेक्टर बीके केन समेत संस्था के कई वरिष्ठ सदस्यों ने अलग अलग मुद्दों पर चर्चा की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यूएसए की बीके गायत्री नरायने से यूनाइटेड किंगडम की फीलिपा ब्लैकहम ने बातचीत की और स्प्रिचुअल पर्सपैक्टिव्स ऑन अनसर्टेन टाइम्स यानि अनिश्चित समय पर आध्यात्मिक दृष्टिकोण पर जानकारी ली। वहीं ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के डॉ. किम क्यूनियो से फीलिपा ब्लैकहम ने फ्रॉम साउंड टू साइलेंस द मेडिटेशन एक्सपीरियस विषय पर बातचीत की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *