Kumara Park, Bengaluru, Karnataka
राजयोग मेडिटेशन फॉर हेल्दी लाईफ विषय पर बेंगलुरु के कुमारा पार्क सेवाकेन्द्र एवं आयुष मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका शुभारम्भ समाज सेवी अप्पाजी कुलकर्णी, गंगा नगर की पार्षद प्रमीला आनंद, जे.सी. नगर के पार्षद गणेश राव माने, आर.टी नगर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके भुवनेश्वरी, हेब्बल की प्रभारी बीके नलिनी तथा येलहंका की प्रभारी बीके विजयलक्ष्मी समेत अन्य कई अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
आर.टी नगर के एच.एम.टी ग्राउण्ड में आयोजित इस विशाल कार्यक्रम में कई स्कूलों, कॉलेजों से 1400 योगा विद्यार्थियों समेत शिक्षकों ने भाग लिया और शारीरिक व्यायाम, आसन समेत राजयोग मेडिटेशन का गहन अभ्यास किया।