भारत रत्न प्राप्त और आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध इंदिरा गांधी जी के जन्मदिवस पर चौरंगी प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा कोलकाता में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में कोलकाता म्यूज़ियम की प्रभारी बीके कानन को प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। बीके कानन ने इंदिरा गांधी जी को महिला शक्ति की मिसाल बताते हुए कहाकि हम लोग शाक्ति के लिए मां दुर्गा की और विद्या के लिए मां सरस्वति के पूजा करते हैं इसलिए महिलाओं को राजयोग द्वारा सशक्त बनने की जरूरत है। इस दौरान भारतीय युवा फुटबाल टीम के पूर्व कोच गौतम घोष, लेखक अमर मित्रा, मिसेस इंडिया 2018 सुपर्णा मुखर्जी को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था।