ओड़िशा के राउरकेला में कोईल नगर स्थित बीके सेन्टर में फ्लाइंग ऐंजल नामक समर कैम्प में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। जिसका.. स्पेशल जेल के अधीक्षक धीरेन्द्र नाथ मोहाली ने शुभारम्भ कर बच्चों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। 4 दिवसीय इस कैम्प के ज़रिए बच्चों को नैतिक मूल्यों की धारण के लिए प्रेरित किया, वहीं कई गतिविधियों समेत राजयोगा मेडिटेशन का भी अभ्यास कराया गया