नेपाल में गॉड ऑफ गॉड्स फिल्म की पहली स्क्रिनिंग काठमांडु के बी.जी. मॉल के बी.एस.आर मूविज़ में की गई, जहां लॉन्चिंग पर काठमांडु सबज़ोन प्रभारी बीके राज, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके किरण, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके राम सिंह, बीके तिलक समेत फिल्म के निर्देशक बीके वेंकटेश की मुख्य उपस्थिति रही। इस दौरान फिल्म को देखने के बाद सभी ने वरिष्ठ सदस्यों ने फिल्म के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
करीब 150 लोगों ने इस फिल्म को देखने के बाद खूब सराहा, जिसके बाद.. नेपाल ब्रह्माकुमारीज़ ने इसे पूरे नेपाल के अलग-अलग स्थानों पर भी रीलिज़ करने का संकल्प लिया।