Katanga Colony-Jabalpur, MP

जबलपुर में कटंगा कोलोनी सेवाकेंद्र और पत्रिका समाचार पत्र के संयुक्त प्रयास से तालाब देवताल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया… कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विनीता, कलेक्टर भरत यादव, एमएलए विनय सक्सेना एवं पत्रिका के सिटी चीफ एडिटर मनीष गर्ग ने अपने उदगार व्यक्त किये…
इस अवसर पर कई स्थानीय लोगों ने श्रमदान करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया…