हरियाणा के जींद सेवाकेन्द्र द्वारा लार्ड शिवा मॉडल स्कूल में ज़िला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें रासायनिक खेती को छोड़ने एवं परम्परागत यौगिक खेती को अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ज़िला जींद व फतेहाबाद के टोहाना, जाखल, नरवाना, उचाना व अन्य कई क्षेत्रों के गांवों से सैकड़ों किसान परिवारों के लोगों ने शिरकत की।
इस सम्मेलन का शुभारम्भ विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा, कृषि विभाग पिल्लूखेड़ा के कृषि अधिकारी सुभाष चन्दर, स्कूल के डायरेक्टर दीपक कौशिक, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके विजय, संस्था के ग्राम विकास प्रभाग के उत्तर भारत क्षेत्र के संयोजक बीके विजय समेत अन्य कई विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया, जिसके बाद सभी ने अपने विचार रखते हुए सामाजिक सरोकार के साथ आध्यात्मिकता को जोड़कर रासायनिक खेती का खत्मा कर लोगों को यौगिक खेती के प्रति जागरुक करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की।