खबर हरियाणा के इंद्री की है जहां मेरा भारत स्वर्णिम भारत बस प्रद्रर्शनी अभियान यात्रा का स्वागत खुद राज्य मंत्री कर्णदेव कांबोज ने किया अपने वक्तव्य में उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना की साथ ही अपनी शुभकामनाए भी दी।
राम लील ग्राउंड में हुए इस आयोजन में कई विशिष्ठ अतिथियों समेत स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ममता की उपस्थिति में अभियान का आगाज हुआ इस अवसर पर करनाल के सदर बाजार की प्रभारी बीके किरण ने अभियान का उद्देश स्पष्ट किया।