संस्थान की “ओम््शांति मीडिया” समाचार पत्रिका के सफलतम 21 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्वालियर में मीडिया महासम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका विषय रहा “स्वर्णिम भारत की स्थापना में मीडिया का योगदान”… माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कमल दीक्षित, साधना पत्र मैग्जीन के पूर्व संपादक बीके अनुज, जनसंपर्क के अपर संचालक जी. एस. मौर्य और ओमशांति मीडिया के संपादक बी.के. गंगाधर सम्मेलन के मुख्य वक्ता थे…
इस अवसर पर सेवाकेंद्र की संचालिका बीके आदर्श, कांग्रेस नेता किशन मुद्गल समेत बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद रहे…