समाजिक सद्भावना के उद्देश्य को लेकर इंदौर के कालानी नगर सेवाकेंद्र पर आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन में अविनाशी अखंड धाम से राजानंद महाराज, मुस्लिम धर्म से मोहम्मद स्माइल साबरी, तोपखाना साहिब गुरूद्वारे से परमजीत सिंह जानी, न्यू एपोस्टोलिक चर्च से हरिसन करौले मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर एवं शिव तांडव नृत्य के साथ हुआ।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जयंति ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि परमात्मा के अवतरण का यादगार ही महाशिवरात्री पर्व है और सुख, शांति का साम्राज्य स्थापित करना ही उनका मुख्य कर्तव्य है।
अतिथियों ने कहा कि जीवन में धर्म का कर्मो में समावेश होना बहुत जरूरी है क्योंकि धर्म ही हैं जो हमें गलत कर्म करने से रोकता है और शांति व प्रेम बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है।