India’s first Solar thermal power plant has started Shantivan, soon to be formally inaugurated.

राजस्थान में आबू रोड स्थित शांतिवन के निकट 55 एकड़ जमीन पर देश के पहले थर्मल पावर प्लांट का निर्माण किया गया। जिससे 1 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। भारत सरकार के अक्षय उर्जा मंत्रालय, जर्मन सरकार तथा ब्रह्माकुमारीज के वर्ल्ड रिन्यूवल स्प्रीचीअुल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बने इस पावर प्लांट उर्जा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस लिहाज से कि राजस्थान में सूर्य के रोशनी की भरपूर उपलब्धता है।

सोलार थर्मल पावर प्लांट पिछले 6 वर्षों से तैयार किया जा रहा था, जिसमें संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर, अतिरिक्त महासचिव बीके ब्रजमोहन, पूर्व अतिरिक्त महासचिव बीके रमेश प्रोजेक्ट के निदेशक बीके गोलो पिल्ज, बीके जेसिमा समेत 20 इंजीनियर्स व 30 सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

 

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *