An event was organized in the honour of President Shri. Pranab Mukherjee in the celebration of the completion of 80 years of the institution.

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का मूलभूत उद्देश्य देश में सुख व शांति की स्थापना करना तथा स्त्री-पुरूष, भाई-बहन के बीच सौर्हाद स्थापित करना है, और उनके इस महान कार्य की हम प्रशंसा करते हैं व तहे दिल से सम्मान देते हैं, यह युक्त विचार देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हैं जो उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अस्सी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हैदराबाद के शांतिसरोवर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
अस्सवीं वर्षगांठ के तहत राष्ट्रपति के लिए आयोजित फेलिसिटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने तेलंगाना के राज्यपाल इ.एस.एल नरसिंहन, उप मुख्य मंत्री मोहम्द महमूद अली, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस वी ईश्वरीया, संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, शांति सरोवर की निदेशिका बीके कुलदीप, माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता, सिकंदराबाद मरेडपल्ली सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू की उपस्थिति में अपने करकमलों से दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम के दौरान बीके बृजमोहन, बीके कुलदीप, बीके गीता ने सभी को सम्मानित किया व ईश्वरीय सौगात भी भेंट की।
अंत में संस्थान के सदस्यों ने भी अपनी शुभ भावनाएं व्यक्त की।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *