शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग द्वारा हैदराबाद में कई वर्कशॉप आयोजित की गयी जिसमें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटि मैनेजमेंट, तेलंगाना राज्य पर्यटन विकास निगम विशेष थे कार्यशालाओं के दौरान ‘इन्हैसिंग टीम परफारमेंस’ एवं ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट’ जैसे विषयों प्रभग के सदस्यों ने लोगो से चर्चा करी। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटि मैनेजमेंट में आयोजित कार्यशाला में प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कमलेश, कार्यकारी सदस्य बीके प्रसान्ती ने सभा को संबोधित किया और सभी अपने विचार, बोल और कर्म में समरस्ता बनाने के लिए प्रेरित किया तो वहीं कॉलेज के डायरेक्टर चिन्नम रेड्डी ने संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा करी। ऐसी ही कार्यशाला कई 5 स्टार होटलों में भी आयोजित करी गयी थी जिसका पूरे मैनेजमेंट मेम्बर्स ने लाभ लिया। भारतीय संस्कृति और सम्प्रादायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए एक हैरिटेज वॉक का भी आयोजन किया गया था जो ऐतिहासिक मदीना भवन से शुरू होकर चारमीनार में समाप्त हुआ था इस वॉक में कई स्कूली बच्चों सहित सैकड़ो लोगों द्वारा नारे लगाए गये जोकि काफी उर्जावान और प्रेरणादायक था।