जब बारी होस्टन की आयी तो यह भी कहॉं पीछे रहता। दादी के आगमन पर भव्य आगवानी शायद ही यदा कदा देखने को मिले। टेक्सास ब्राह्मण परिवार ने दिल से आह्वान किया था और उसका रुप साकार किया यूएस साउथ सेन्ट्रल में ब्रह्माकुमारीज़ की डायरेक्टर बीके डॉ. हंसा रावल ने। दादी को एक एक कर भवन के हर हिस्से में उनके चरणों के रज की उपस्थिति करायी।
दादी जी होस्टन में पहुंची तो भारी तादाद में लोग उनके दर्शन और आगवानी के लिए लालायित दिखे। डांडिया रास से स्वागत और पिफर इसके बाद तो चाहे वह सिन्धी ग्रुप हो मेडिटेशन कक्ष का उदघाटन हर कुछ अलग अलग अंदाज में दिखा। इसके बाद दादी ने सभी को दृष्टि देते हुए परमात्मा के संकल्पों को पूरा करने का लक्ष्य दिया और केक कटिंग सेरेमनी सम्पन्न हुई।
डलास समेत सिंधी ग्रुप के बीके मेम्बर्स ने भी दादी जानकी से मुलाकात की.. इस दौरान दादी जी की मौजूदगी में नई भूमि का पूजन एवं नींव दादी जी के द्वारा रखीं गई, वहीं सेवाकेन्द्र के समीप में 4 एकड़ जमी में स्थित बगीचे का दादी जी ने अवलोकन किया, जहां नाचते मौर का दृश्य बहुत ही आनंदमयी रहा।