श्रीमद भगवद गीता.. जो कि सर्व शास्त्रमई शिरोमणि है उससे जुड़ी है जी हां हरियाणा के हिसार में 4 दिवसीय श्रीमद भगवद गीता के अद्भुत रहस्यों पर प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रहीं माउंट आबू से आईं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा इन 4 दिनों पर उन्होंने किन-किन रहस्यों को उजाकर किया व शहर के ऐसे कौन से विशिष्ट लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें देखिए विशेष रिपोर्ट।
यह प्रवचन कार्यक्रम 4 दिनों के लिए पीस पैलेस में आयोजित किया गया था जिसमें पहले दिन मुख्य वक्ता बीके उषा, श्रीकृष्णा प्रणामी बाल सेवा आश्रम से स्वामी राजदास महाराज, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनीता समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने कैंडल लाइटिंग कर कार्यक्रम की शुरूआत की आगे बीके उषा ने श्रीमद भगवत गीता के उपदेश के पीछे छिपे मर्म को समझाया लेकिन उससे पहले स्वामी राजदास महाराज ने माउंट आबू के दौरान हुए सुखद अनुभव को सुनाते हुए कहा कि वहां जाकर उनका अहम चूर चूर हो गया।
समागम के दूसरे दिन बीके उषा ने गीता के मुख्य तथ्यों पर प्रकाश डाला तथा नकारात्मक विचारों को जीवन के दुख का मुख्य कारण बताया। दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ वकील और हरियाणा कुरूक्षेत्र सनातन धर्म मंदिर के प्रधान कैलाश चौधरी, सेवा भारती के उपजिला प्रधान भीमसेन बंसल, नगर पार्षद अमीता सिंह समेत कई अतिथियों ने समागम की शोभा बढ़ाई राजयोगिनी बीके उषा के तर्कयुक्त गीता के स्पष्टिकरण से प्रभावित होकर आध्यात्मिक गीता ज्ञान प्रचारणी सभा की प्रधान उषा बक्शी, महामंत्री दयानंद बंसल, समाजसेवी बीके भारती ने उन्हें सुंदर कलाकृति भेंटकर सम्मानित किया।