‘Hire happiness or Stress’ in the Jind of Haryana; Programs on election topics, advice on controlling resolutions.

हरियाणा के जिंद में खुशी या तनाव स्वयं करो चुनाव विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें माउंट आबू से आयी ज्ञानामृत पत्रिका की संयुक्त संपादिका बीके उर्मिला ने स्वयं को अपने मन, बुद्धि संस्कार के राजा बन स्वयं के संकल्पों को कंट्रोल कर उन्हें अच्छा बनाना है।

हिंदु कन्या महाविद्यालय में संपन्न हुये इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान डॉ. सुरेश जैन, इंडियन डैंटल एसोसिएसन के पूर्व प्रधान डॉ. रमेश पांचाल, रोटरी क्लब के प्रधान एडवोकेट एस.के. गर्ग, जींद सर्किल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विजय एवं ग्राम विकास प्रभाग के संयोजक बीके विजय समेत अनेक गणमान्य लोगों के ने दीप जलाकर किया गया।

अंत में अतिथियों ने बीके उर्मिला के द्वारा किये गये समाज कल्याण के कार्यों की सराहना की एवं उन्हें सम्मानित किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *