पर्यावरण सुरक्षा के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान लगातार पहल कर रहा है। इसी के तहत ब्रह्माकुमारीज संस्थान यूपी के हाथरस द्वारा शहर के सिचाई विभाग के परिसर में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही वृक्षों की देखभाल करते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर हरियाणा के चरखी दादरी से आयी बीके प्रेमलता, इग्लासा से बीके हेमलता, हाथरस आनन्द पुरी सेवाकेन्द्र की बीके शान्ता, बीके नीतू, सिचाई विभाग के इंजिनियर रविशंकर समेत कई लोगों ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया तथा दूसरों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।