यूपी में हरदुआगंज के जवां में किसान कल्याण मिशन कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संस्था से जुड़े पूर्व डीएफओ सत्य प्रकाश शर्मा तथा बीके मीना ने शाश्वत यौगिक खेती विषय पर अपने व्याख्यान दिए और बीके प्रेरणा समेत अन्य लोगों ने प्रकृति की पुकार नाटक प्रस्तुत किया इसके साथ ही धनीपुर, अकराबाद और अतरौली में बीके सदस्यों ने कृषि का महत्व बताते हुए शाश्वत यौगिक खेती करने की अपील की और अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट किया।