यूपी अलीगढ़ के कार्यालय उप श्रमायुक्त के सभागार में बाल श्रम उन्मूलन दिवस मनाया गया, जिसमें राजयोग शिक्षिका बीके प्रेरणा ने बाल श्रम को भारत देश की प्रमुख समस्या बताते हुए बच्चों से काम करने की बजाए.. उन्हें शिक्षा देने की बात कहीं। मौके पर उप श्रमायुक्त अलीगढ़ आयशा जबीं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्ण कालिक सचिव पारुल पवांर समे अन्य कई विशिष्ट लोग मौजूद रहे।