ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी पर जारी डाक टिकट को लेकर गुवाहटी के रूपनगर सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गुवाहटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पी.जे. हांडिक, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल आर.के.बी. सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.. इस दौरान आर के बी सिंह ने कहा कि डाक विभाग देश की समृद्ध संस्कृति वनस्पतियों और जीवों पर भी समय समय पर महान हस्तियों के डाक टिकट जारी करता रहा है इस बार डाक विभाग द्वारा समाज में अनमोल सेवा के लिए दादी जानकी पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करके सम्मानित किया गया है वहीं प्रो पी जे हांडिक ने डाक टिकट का शुभारंभ किया और अपनी खुशी जताई कि ब्रहाकुमारीज़ संस्थान के प्रमुख पर डाक टिकट जारी करके देश ने आखिरकार इस मूल्यवान योगदान को मान्यता दी है
इस दौरान नलबाड़ी, बारपेटा और बस्का सेवाकेंद्रों की प्रभारी बीके जोनाली और सबज़ोन प्रभारी बीके शीला ने सभी दर्शकों का स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं दी तथा बीके राकेश ने उपस्थित लोगों को दादी जानकी जी के जीवन और उनके कार्यों के बारे में सभी को जानकारियां दी।