गुरूग्राम स्थित ओम् शांति रिट्रीट सेंटर की 20वीं शालगिरह समारोह की शुरूआत शांति व पवित्रता की शक्तिशाली प्रकम्पन्न फैलाकर की गयी आगे रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा ने सभी के समक्ष एक रिपोर्ट की रिपोर्ट पेश की जिसमें 194 उन कम्पनीयों व आर्गनाईजेशन के नाम थे जिनके लिए लाकडाउन के दौरान रिट्रीट सेंटर के द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया था।
आगे संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, दिल्ली श्रीफोर्ट सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके गीता, दिल्ली शक्ति नगर सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके चक्रधारी के शुभकामना संदेश दिखाए गये।