इससे पूर्व पालम विहार सेवाकेन्द्र पर वर्क-लाइफ-बैलेंस विषय को लेकर फाइनेंस प्रोफेशनल्स के लिए कार्यक्रम रखा गया था जिसमें लगभग 50 सीए, फाइनेंस ऑफिसर्स, ट्रेक्स एडवोकेट्स, एडवाइज़र्स एवं कंसल्टेंट शामिल हुए। कार्यक्रम में बीके उर्मिल ने राजयोग मेडिटेशन से होने वाले फायदों के बारे में बताया एवं अपनी दैनिक दिनचर्या में भी राजयोग को शामिल करने का सभी से आह्वान किया। इस अवसर पर इनकम ट्रेक्स के उपायुक्त विवेक गुलाटी, सीए वीरेन्द्र गुप्ता, संजय गुप्ता बीके सुदेश की भी विशेष उपस्थिति रही। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी साझा किए एवं जीवन में कार्य संतुलन बनाए रखने का संकल्प लिया।