राजस्थान में भरतपुर सेवाकेंद्र के बयाना उपसेवाकेंद्र पर राजस्थान में चलाये जा रहे किसान सशक्तिकरण अभियान के अंतगर्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्षा मीना दिनेश, पूर्व अध्यक्ष प्रवेष चौधरी, भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष सुबद्धी सिंह कारबारी, सहायक कृषि अधिकारी सुरेश गुप्ता, अभियान प्रमुख बीके भावना, भरतपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कविता, राजयोग शिक्षिका बीके बबीता समेत अनेक विशिष्ट लोगो ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीके कविता ने कहा कि हम किसानों के रिणि हैं कितनी कष्टो को सहकर भी वह हमें अन्नपूर्ती करा रहा है किसानों की इन्हीं पीढ़ा को मद्देनजर रखते हुए संस्थान ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें उन्हें खेती में योग का प्रयोग करना बताया जायेगा वहीं अतिथियों ने संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और किसानों को जैविक खेती के साथ योगिक खेती करने की अपील की।
लोगो में शाश्वत यौगिक खेती के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गांव में रैली भी निकाली गयी।