फरीदाबाद के एनआईटी सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके पूनम को वीविंग सिनर्जीज़ की सीईओ हरप्रीत कौर ने बीके पूनम द्वारा समाज कल्याण के साथ साथ महिलाओं के आंतरिक सशक्तिकरण के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए प्रोत्साहन पुररूकार देकर उन्हें सम्मानित किया गया इस अवसर पर बीके पूनम ने बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग की शिक्षा हमें सामाजिक कार्यों के लिए निरंतर प्रेरित करती रहती है और हमें हर परिस्थितियों पर जीत पाने के लिए आंतरिक रूप से मज़बूत बनाती है।