मध्य प्रदेश के मुल्ताई में नये उपसेवाकेंद्र का उद्घाटन भोपाल जोन की निदेशिका बीके अवधेश, विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, छतरपुर सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके शैलेजा, बैतुल सेवाकेंद्र प्रभारी मंजू, शाजापुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रतिभा, शारणी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनिता समेत वरिष्ठ बहनों ने फीता काटकर व शिवध्वज फहराकर किया।
उद्घाटन के पश्चात चंद्रशेखर देशमुख व संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
अंत में शहर में भव्य रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें 1000 से भी अधिक सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।