योग दिवस की धूम देश के साथ विदेश में भी खूब देखने को मिली… इंडोनेशिया में बाली की राजधानी देनपसार स्थित नीतिमंडला रेनन देनपसार ग्राउंड में 2000 से अधिक योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कई बीके सदस्य भी शामिल हुए… कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सन्देश से हुआ तो वहीं आगे लकी कार्ड विनर्स को प्राइज़ दिए गए..।
एंकरः इस मौके पर बाली में भारत के कौसुल जनरल आर.ओ. सुनील बाबू, स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के अध्यक्ष मनोहरपुरी, इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज़ की नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके जानकी, गवर्नर कार्यालय के प्रतिनिधि डेवा समेत कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया…