वर्तमान समय कोरोना महामारी में दुनिया भर में करोना प्रभावितों के स्वास्थ्य और खुशी के लिए विश्व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। इस प्रार्थना सभा में डिवाईन लाईफ सोसायटी ऋषिकेश के आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेश मुनी, आल इंडिया इमाम संस्थान के चीफ डॉ. इमाम उमर अहमद इलियाशी, ब्रह्माकुमारीज संस्थान से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका डॉ. बिन्नी सरीन, विशप जार्ज, सरदार परमजीत, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ राजू समेत बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिक बीके विन्नी ने राजयोग ध्यान के बारे में बताते हुए मेडिटेशन भी कराया।