चेन्नई के हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर जहां प्रातःकाल से ही लोग पिताश्री ब्रह्मा बाबा की स्मृति को दिल में समाये राजयोग की गहन अनुभूति में डूबे नजर आए तत्पश्चात तमिलनाडु जोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके मुथुमनी समेत वरिष्ठ बीके बहनों ने बाबा की विशेषताओं को उदाहरण के तौर पर बतातें हुए स्वयं में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।