संस्था के समाज सेवा प्रभाग द्वारा चलाया जा रहा ‘सुखी जीवन स्वस्थ समाज‘ अभियान चंद्रपुर पहुंचा। जहां प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में महापौर अंजली घोटेकर, पूर्व सांसद नरेश बाबू पुगलिया, चेंबर आँफ काँमर्स के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंघवी,मर्दानी महिला आस्था मंच से रजनी हजारे की उपस्थिति में अभियान का स्वागत दीप प्रज्वलन कर किया गया तो आगे सभी अतिथियों ने अपने दिल के उदगार व्यक्त करते हुए अभियान के सफलता की शुभकामनाए दी…
क्षेत्र संचालिका बीके कुसुम के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में आगे बीके सदस्यों में अमरावती से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सीता, चंडीगढ़ से आई बीके नेहा ने भी अपने विचार रखे…
कार्यक्रम का आगाज स्वागत नृत्य से हुआ तो वही अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई… आगे जेल, नशा मुक्ति केन्द्र, विकलांग एवं अन्ध विद्यालय, वृद्धाश्रम, अनाथालय, स्कूल व कॉलेज जैसी संस्थाओं में भी इस अभियान के तहत कार्यक्रम किए जाएंगे