चन्द्रगढ़ी में भी ईश्वरीय सेवाओं के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती पर समारोह के आयोजन में विश्व की पहली महिला शंकराचार्या हेमानंद गिरि मुख्य अतिथि के तौर पहुंची, जहां संस्था के सदस्यों ने उनका भव्य रुप से स्वागत किया, इस खास मौके पर उन्होंने काठमांडु ज़ोन की निदेशिका बीके राज द्वारा नेपाल में की गई सेवाओं का वर्णन करते हुए उन्हें अपने शब्दों द्वारा सम्मान दिया। इस अवसर पर मेयर जीवन कुमार श्रेष्ठ, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शांति समेत अन्य गणमान्य लोग एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्यों की विशेष उपस्थिति में शंकराचार्या हेमानंद गिरि को बीके राज ने अभिनन्दन पत्र भेंटकर सम्मान दिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ड्रामा की प्रस्तुति भी शामिल रही।