चण्डीगढ़ के सेक्टर-33 ए में भी 7 दिवसीय उड़ान नामक बाल व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 12 से 18 साल के उर्म तक के बच्चों ने भाग लिया, इस शिविर के दौरान वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मधु, बीके प्रीति एवं बीके नेहा समेत पंचकुला से आए बीके गौरव तथा होम्योपैथी डॉ. मुकेश गाबा ने बच्चों को मार्गदर्शित किया। शिविर के तहत बच्चों के लिए कई प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गई, वहीं एक्ज़ामिनेशन फीयर, सेल्फ मोटीवेशन एण्ड कांफिडेन्स, मेडिटेशन एण्ड कान्संट्रेशन तथा अन्य कई विषयों पर सत्र आयोजित कर उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास किया गया।
इस दौरान शिविर के समापन अवसर पर ऑर्थो सर्जन डॉ. रमन गुप्ता ने प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।