Brahma Kumaris organized a yoga program on the theme of ‘To Fell Yoga’ at Hiroshima

जापान के हिरोशिमा प्रान्त.. फुकुयामा में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा टू फील योगा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत के कंसुलेट जनरल, ओसाकाकोबे द्वारा समर्थित, एफ.एम फुकुयामा, जापान योग थेरेपी सोसाइटी और मेनिची न्यूज़पेपर्स फुकुयामा द्वारा यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 लोगों के मन और शरीर, मनुष्य और प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने के लिएयह सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने फिज़िकल एकसर्साइज़ करने के साथसाथ राजयोगा मेडिटेशन का भी अभ्यास किया।

कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों ने पार्टिसीपेट किया और योग के महत्व को जाना। इसी दौरान सभी को स्वयं के वास्तविक स्वरुप की जानकारी देने के साथसाथ ऑलमाइटी अथोरिटी से कनेक्ट होने की विधि भी बताई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *