Blessings of Rajyogini Dadi Janki at ORC in Gurugram, huge number of people gathered from Delhi Zone

Blessings of Rajyogini Dadi Janki at ORC in Gurugram, huge number of people gathered from Delhi Zone

गुरूग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में जब संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी ने शिरकत की तो लगा मानो आसमान से कोई फरीश्ता उतर आया हो। इस खास मौके पर पूरे दिल्ली जोन से वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की और अपनी बेइंतेहां खुशी जाहिर करने के साथ ही दादी जी के आर्शीवचन सुने।

इस खुशी के मौके पर पूर्वी दिल्ली की प्रभारी राजयोगिनी दादी कमलमणि, दादी रूकमणि, संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके ब्रजमोहन, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, सह निदेशिका बीके शुक्ला समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दादी जी के सम्मान में अपने विचार जाहिर किए। वहीं ब्रहा बाबा की पालना और परमात्मा की शिक्षाओं का भी वर्णन किया।

राजयोगिनी दादी जानकी ने ओम शांति रिट्रीट सेंटर के पूरे परिसर का भ्रमण किया और बच्चों बीके सदस्यों ने कविता, गीत नृत्य के माध्यम से खुशी जाहिर की।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *