ब्रह्माकुमारीज़ में कर्नाटक के बीदर स्थित शिव शक्ति भवन सेवाकेंद्र द्वारा श्रेष्ठ समाज निर्माण में नारी की भूमिका विषय पर शहर के एम.एस पाटिल फंक्शन हॉल में बीदर के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों की महिला कर्मचारियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनंदा एवं ग्लोबल पीस विलेज की प्रभारी तथा मुख्य वक्ता बीके सुमंगला ने संबोधित किया इस अवसर पर अतिथियों में बैंगलोर के वीमेन कोऑपरेशन बैंक फेडरेशन की प्रेसिडेंट शकुन्तला बेल्दाले, रत्नापूजा फाउंडेशन की प्रेसिडेंट जयदेवी, बिजनेस वीमेन कविता पाटिल, एयरफोर्स स्कूल की प्रिंसिपल इंदुमती सुतार समेत कई प्रतिष्ठित महिलाए मौजूद रही।