Basavanagudi, Bengaluru

इंडिया के सिलिकोन वैली नाम से मशहूर शहर बेंगलुरु ने आईटी हब के साथ-साथ अब आध्यात्मिकता का शिखर भी प्राप्त किया है… जी हां गोट्टीगेरे में भव्य रूप से बना राजयोग भवन- एकेडमी फॉर डिवाईन विजडम बनकर तैयार हो गया है… जो भविष्य में लाखों लोगों के आत्म जागृति का माध्यम बनेगा… इस विशालकाय भवन का उद्घाटन स्वयं संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी ने मुंबई से वीडियो कॉफ्रेंसिंग द्वारा रिमोट से किया..
इस अवसर पर आजोयित कार्यक्रम में कई वरिष्ठ बीके सदस्यों की उपस्थिति रही… कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई…मुख्यालय से आये बीके रुपेश, राउरकेला से बीके विमला, चीन से बीके ब्रजेश ने अपनी शुभकामनाए दी…
इस भवन के परिसर में स्वयं को चार्ज करने के लिए कई स्पिरिचुअल रिट्रीट प्लेसेस बने है जैसे ध्यान मंदिर, ईश्वर से जुड़कर आतंरिक उर्जा का अनुभव करने के लिए आध्यात्मिक 3डी थिएटर, मेडिटेशन रूम, 2000 की कैपेसिटी वाला सेमिनार हॉल, द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन भोजन की व्यवस्था के लिए शिव प्रसाद निलया जैसे विविध भवनों का निर्माण हुआ है…

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *