देश के साथ विदेशों में भी इंडिपेंडेंस डे के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया जिसके तहत इंडोनेशिया के बाली में कौंसूलेट जनरल प्रकाश चंद से ब्रह्माकुमारीज़ की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके जानकी ने मुलाकात की और सभी ने मिलकर तिरंगे को फहराया और राष्ट्रगान के साथ देश का सम्मान किया इस दौरान बीके जानकी ने बाली प्रिस्ट इदार्सी पुत्र मनौबा समेत अन्य विशिष्ट लोगों से भी मुलाकात कर आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा की।