नेपाल की राष्ट्रपति विघा देवी भंडारी व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा को काठमांडू सबजोन प्रभारी बीके राज ने मुलाकात कर पवित्रता व सुरक्षा का प्र्रतीक राक्षासूत्र बांधा इस दौरान राष्ट्रपति ने समाज में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सदभावना, एकता व भाईचारें को मजबूत करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की।