जम्मू के सीआरपीएफ हेड क्वार्टर 76 बटालियन में कमांडेंट कमल सिसोदिया ने बीसी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुदर्शन और वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके रविंदर को विशेष रूप से आमंत्रित कर प्रोत्साहन पत्र दिया गया दरअसल कुछ दिन पहले सीआरपीएफ जवानों के लिए विशेष कार्यक्रम किया गया था जिसमें बीके बहनों ने आकर सभी को राजयोग द्वारा जीवन को तनावमुक्त बनाने की प्रेरणा दी थी और इसका लाभ सभी जवानों को हुआ था जिसे देखते हुए कमांडेंट कमल सिसोदिया ने बीके सुदर्शन को प्रोत्साहन पत्र देकर उनका आभार जताया तथा बीके रविंदर ने अपने विचार रखे। इस उपलक्ष्य में राजयोग शिक्षिका बीके निर्मल, बीके रमा समेत कई ऑफिसर्स व जवान उपस्थित रहे।