संस्था के समाज सेवा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे है.. सुखी जीवन, स्वस्थ समाज के अर्न्तगत औरंगाबाद में.. कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका शुभारम्भ संस्था की महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना जोन की निदेशिका बीके संतोष समेत मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया, वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी अपने मोबाईल की टार्च लाईट जलाकर अपने मन के भीतर.. मन के प्रकाश को उजागर किया।
इस अवसर पर बीके संतोष एवं प्रसिद्ध उद्योगपति धर्मेन्द्र सिसोदिया ने अभियान की सफलता के लिए अपनी शुभ विचार व्यक्त किए। वहीं बीके नेहा ने कॉमेन्ट्री के माध्यम से सभी को राजयोग का अभ्यास कराया।
औरंगाबाद के सुख शांति भवन की प्रभारी बीके शीला समेत अन्य मुख्य वक्ताओं ने भी समाज में सुख शांति स्थापन करने के लिए अपने विचार रखे।