वडोदरा के अटलादरा सेवाकेंद्र पर 21 दिवसीय शारीरिक स्वास्थ्य हेतु प्राणायाम योग शिविर एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु राजयोग शिविर का आयोजन हुआ… इस मौके पर मुख्य अतिथियों में म्युनिसिपल कमिश्नर अजय भादू एवं आकांक्षा भादू, योगाचार्य दुष्यंत मोदी, आचार्य हरीश वैद्य, नेचुरोपैथी चिकित्सक भ्राता डॉ भास्कर चावला, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अरुणा ने शिविर का शुभारभ किया।
एंकरः इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने शारीरिक व्यायाम कर स्वस्थ रहने के टिप्स सीखे तो वहीं बीके अरुणा ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की