ARC, Malaysia

ब्रह्माकुमारीज द्वारा मलेशिया में शांति का सिंचन करते पुरे 38 वर्ष पूर्ण हुए है… इस वर्ष जब एशिया रिट्रीट सेंटर की 5वी वर्षगाठ एवं 27वी एनुअल एशियन रिट्रीट के जश्न में संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन शारीख होने पहुंचे तो इस यादगार लम्हे का हिस्सा बनने इंडोनेशिया, सिंगापूर, श्रीलंका और थाईलैंड से कई बीके सदस्य उमड़ पड़े…इस 27वी एनुअल एशियन रिट्रीट का विषय रहा ‘माय बाबा, माय फॅमिली एंड माय होम‘…
इस अवसर पर बीके बृज मोहन को मलेशिया में पारंपरिक पोशाक बाजु मेलायु पहनाकर एवं मलेशिया का नेशनल फ्लावर भुन्गराया देकर सम्मानित किया गया… इन पलों को और ज्यादा ऐतिहासिक बनाने के लिए विविध आयोजन जैसे मलेशियन ट्रेडिशनल नृत्यों की प्रस्तुतियां तो हुई ही साथ ही रिट्रीट का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ विशेष 27बार गोंग बजाकर किया गया…
कार्यक्रम में चार चाँद तब लगे जब संस्थान की मुखिया राजयोगिनी दादी जानकी जी ने विडियो के जरिये अपनी शुभकामनाए व्यक्त की जिसके पश्च्यात बीके बृज मोहन एवं एआरसी की निदेशिका बीके मीरा ने भी अपने विचार रखे…
इस समारोह में बीके लच्छू, इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज़ की नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके जानकी, दिल्ली से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सपना, बीके रवि और बीके रघु भी मुख्य रूप से मौजूद रहे…