पंजाब के अमृतसर स्थित सिक्खों के प्रमुख गुरुद्वारे गोल्डन टेम्पल में गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर विश्व शांति एवं सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी धर्मों के प्रतिनिधियों समेत ब्रह्माकुमारीज़ ने भी प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर माउण्ट आबू में ब्रह्माकुमारीज़ के ग्लोबल हॉस्पिटल से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बिन्नी ने इस खास मौके पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान बीके बिन्नी को स्वर्ण मंदिर का स्मारक व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, यह सम्मान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रेसिडेंट गोविंद सिंह लोंगवाला, प्रमुख ग्रंथी दरबार साहिब सरदार जगतार सिंह, सरदार मंजीत सिंह व अन्य शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा दिया गया। इस महोत्सव में धर्म विद्वानों समेत समाज सुधारक.. आचार्य लोकेश मुनि विशेष तौर पर उपस्थित हुए।