उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के ज़िला विज्ञान क्लब अलीगढ़ द्वारा टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन प्रबंधन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां अतिथि के तौर ज़िलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुनय जा, ज़िला विज्ञान क्लब के संयाजक प्रो. ए.के.एस चौहान, कन्या इंटर कॉलेज के प्राचार्य टीकाराम, हरदुआगंज सेवाकेन्द्र से आई राजयोग शिक्षिका बीके प्रेरणा एवं बीके प्रीति पहुंची।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता बीके प्रेरणा ने आयोजित विषय को लेकर अपने विचार रखे और कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए आत्मा की स्वच्छता की भी आवश्यकता है, और मेडिटेशन के द्वारा ही आत्मा को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है।