उतार-चढ़ाव भरे जीवन में ज़रूरत है तो बस खुद को बैलेंस्ड रखने की। कई बार आस-पास के शोर के कारण परेशानी होती है तो कई बार हमारे भीतर की हलचल हमें बेचेन करती है… बहरी और भीतर की हलचल को शांत करने का एकमात्र उपाय है राजयोग… यह बात कही इंदौर से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रूचि ने.. जो गाज़ियाबाद के इंद्रपुरम् स्थित जैपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस में बच्चो को मार्गदर्शित कर रही थी…
इस सेशन में विद्यार्थियों के अलावा पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा…अंत में डॉ. नितिन सक्सेना, प्रोफेसर नविन लूथरा और एमएस स्वीटी सिंह ने बीके रूचि को स्मृति चिन्न भेट कर धन्यवाद व्यक्त किया…