Agra, Uttar Pradesh

राजनीति की दुनिया में भागदौड़ भरी जिन्दगी भले ही हो परन्तु आध्यात्मिकता की प्यास हमेशा इंसान को रहती है। आध्यात्मिकता का मतलब है अपने अंदर एक संतुलन बना कर रखना और मन में शांति लाना.. जिसकी जरुरत आज सभी को है आध्यात्मिकता से परिचय करने और उसकी गहराई में जाने के लिए आगरा के स्थानीय सेवाकेंद्र पर सांसद व अभिनेता राज बब्बर व विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने शिरकत की।
इस मौके पर राज बब्बर ने म्यूजियम का अवलोकन किया साथ ही संस्थान द्वारा देश विदेश में हो रही सेवाओं की सराहना की आगे राजयोग शिक्षिका बीके मधु और बीके माला द्वारा उन्हें ईश्वरीय सौगात भेट कर मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया गया।