आगरा में चल रहे 10 दिवसीय मिड नाईट बाजार में ब्रहाकुमारीज द्वारा लगाये गये स्टॉल का 6वें दिन महापौर नवीन जैन और उनकी धर्मपत्नी रेणु जैन ने स्टॉल का अवलोकन किया जिन्हें शाहगंज सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके दर्शन और पीपलमंडी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके ममता ने राजयोग मेडिटेशन पर लगी प्रदर्शनी समझायी और इस बात की भी सूचना भी दी की सरकार द्वारा चलाये जा रहें अभियानों में भी संस्थान के सदस्य अपनी हिस्सेदारी निभाते हैं. जिसके बाद उन्हें माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया बाकी के दिनों में विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, छवी ज्वैलर्स के डायरेक्टर केशव अग्रवाल, बिजनसमैन एवं समाजसेवी राजेन्द्र कुमार टिम्मा, समाजसेवी बंटी ग्रोवर समेत हजारों लोगों ने स्टॉल का अवलोकन किया।
ऐसे ही कोरोना से लोगों को सावधान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी बीके बहनें शामिल हुई और बैनर, नारे लगाने, प्रतिज्ञा कराने के साथ कोरोना से बचाव की जागरूकता भी फैलायी।