ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन के समीप स्थित तपोवन में देव दीवाली यौगिक दीवाली के रुप में मनायी गयी। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने योग और राजयोग कर पूरे विश्व में शांति एवं सदभावना की कामना की। कार्यक्रम में आशिवर्चन देने पहुंची संस्था की मुख्य प्रशासिका रजायेगिनी दादी जानकी ने कहा कि देव दीवाली मनाना अर्थात पूरे विश्व में दैवी राज्य की स्थापना करना है। इस अवसर पर दादी जानकी के साथ संस्था में महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश एवं तेलंगाना ज़ोन की निदेशिका बीके संतोष, संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, जनसम्पर्क एवं सूचना निदेशक बीके करुणा, वरिष्ठ अभियंता बीके भरत, ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सका निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढ़ा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रुकमणि, बीके सविता, वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों की विशेष मौजूदगी रही। इससे पूर्व बीके सूरज ने सभी कॉमेन्ट्री द्वारा राजयोग का गहन अभ्यास भी कराया। कार्यक्रम में दीप जलाकर तथा केक काटकर खुशिया मनायी गयी तथा समस्त विश्व में बेहतर समाज की स्थापना की संकल्पना की गयी।