अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ गॉडलीवुड स्टूडियो तथा पीस ऑफ माइंड चैनल समेत आयुष मंत्रालय द्वारा संयुक्त रुप से हीलिंग एंड हॉर्मनाइजिंग थ्रू योगा एंड म्यूजिक थीम पर आध्यात्मिक जगत की महान हस्तियां तथा संगीत जगत से विशिष्ट कलाकार जुड़े।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर, योग गुरु स्वामी रामदेव, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, इंडियन योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. एच.आर. नागेन्द्र, द् योगा इंस्टीट्यूट की निदेशिका डॉ. हंसाजी योगेन्द्र, ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके मोहिनी, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, यूरोप एवं मिडिल ईस्ट की निदेशिका बीके जयंती, गीतकार मनोज मुंतशिर, गायक कैलाश खेर एवं अन्य दिग्गज हस्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
दो दिवसीय इस ऑनलाइन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने अपनी शुभकामनाएं दी, वहीं अन्य विशिष्ट महमानों ने संगीत, योग और राजयोग की आपस में क्या सामंजस्यता है इस पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व इस ऑनलाइन इवेंट का शुभारम्भ संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी एवं गाडलीवुड स्टूडियो के कार्यकारी निदेशक बीके हरिलाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।
इस दौरान संगीत जगत से जुड़ी महान हस्तियों ने भी विर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन देते हुए म्यूज़िक के द्वारा कैसे हम स्वयं को खुद से तथा खुदा से जोड़ सकते है, इसकी विधि सिखाई। इस पूरे कार्यक्रम में देश समेत विदेश की ख्यातनाम हस्तियों तथा वरिष्ठ बीके सदस्यों की भी मुख्य सहभागिता रही।